main slideउत्तर प्रदेश

अजीतगंज रामलीला में हुआ सुग्रीव मित्रता बाली बध लीला का मंचन

मैनपुरी – ग्राम अजीतगंज में चल रहे अजीतगंज महोत्सव विशाल रामलीला समारोह में सुग्रीब मित्रता,बाली बध लीला का मंचन किया गया। हनुमान जी ने विभीषण से भेंट कर सीता जी का पता लगाया। लीला देखने के लिए दर्शक देर रात तक रामलीला मैदान में डटे रहे। मंगलवार रात को रंगमंच पर लीला का शुभारम्भ रामलीला कमेटी सिकन्दरपुर के अध्यक्ष सिंटू दुबे ने भगवान की आरती में उतार कर किया। इस दौरान रामलीला में पहुंची महिला कल्याण अधिकारी शिवानी मिश्रा ने इस अबसर पर बोलते हुए कहा कि आजके दौर में रामलीला का मंचन इस लिए जरूरी है क्योंकि आज हर मनुष्य की लालसा है कि उसे भगवान राम सा पुत्र,भरत और लक्ष्मण जैसा भाई,सीता जैसी पत्नी,और सुमित्रा जैसी माता मिले।

महिला कर्मचारी का 30 लाख रुपए के नोटों से भरा पिट्ठू बैग चोरी

इसके बाद पात्रों द्वारा सजीव लीला का मंचन किया गया।जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। हनुमान जी ने सुग्रीब और राम की मित्रता कराई। भगवान राम ने बाली का बध किया। बाली का विलाप देखकर उपस्थित लोगों की आंखों से आंसू आ गए।

सीता की खोज में गए हनुमान ने विभीषण से भेंट कर सीता का पता लगाया। इस अवसर पर समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्रा,राम सेवक इलाही,अभय दुबे,प्रशांत मिश्रा,सरलेश मिश्रा,राधारमण मिश्रा,गोल्डन श्रीवास्तब,नीरज अग्निहोत्री,रौकी दुवे,शनि अग्निहोत्री,अम्बुज अग्निहोत्री,बृजेश,अम्बुज,गौतम यादव,सौरभ दुबे,पवन कुमार,राहुल दुवे,सुबोध शाक्य आदिलोग मौजूद थे।

रामलीला संयोजक दिगेन्द्र मिश्रा मीतू ने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मण शक्ति,कुम्भकरण बध लीला का मंचन किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button