प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पंजाब में नकली खोया (मावा) का व्यापार बढ़ा

अमृतसर । राजस्थान (business grew) से खोया के अमृतसर में सप्लाई होने की जानकारी मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर सुबह 4 बजे उन्होंने बस स्टैंड के समीप(business grew) नाका लगा दिया था। बीकानेर से यह माल लेकर आया है।
अमृतसर की जिस पार्टी का माल है, वे उसे लेने पहुंच रही है। माल क्या है, उन्हें यह जानकारी नहीं है। सप्लाई बीकानेर से हुई तीन व्यक्तियों के नंबर ड्राइवर के पास थे, जिन्हें फोन करके बुलाया गया है।
अगर पार्टी नहीं पहुंचती तो उनकी डिटेल निकाली जाएगी। बस स्टैंड के सामने मार्केट में पहुंची तो इसकी जांच शुरू की गई। बस में से तकरीबन 8 क्विंटल खोया और चार डिब्बे शाही टुकड़े के मिले हैं।