उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

लखनऊ में डेंगू की चपेट में आए 30 लोग

लखनऊ । जिले (Dengue) में 10 ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। 8 नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। 52 हेल्थ पोस्ट सेंटर चल रहा है। 30 मरीज मिलने के बाद डेंगू का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। करीब 60 मरीज विभिन्न अस्पतालों (Dengue) में भर्ती हैं। बुखार से भी अस्पतालों में अफरातफरी है।

सीएमओ के अनुसार डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। बहुत जरूरत पड़ने पर ही अवकाश मंजूर किए जाएंगे। अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने का पूरा जोर है। तेज बुखार आना, सिर में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द में और तेजी, मांसपेशियों (बदन) व जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता न चलना और भूख न लगना, चक्कर आना, जी घबराना, उल्टी आना यह सब डेंगू के लक्षण हैं। घर के आसपास या घर के अंदर पानी खड़ा ना होने दें, कूलर में यदि पानी है तो इसमें केरोसीन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप न पाए, मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों को दूर करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button