बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गैंगस्टरों केस की पैरवी करने वाली वकील घर में (NIA) ने रेड

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ (gangsters case) में गैंगस्टरों के केस (gangsters case) की पैरवी करने वाली वकील शैली शर्मा के सेक्टर 27 स्थित घर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रेड की। बार काउंसिल ने कहा है कि जांच एजेंसियों को संवैधानिक दायरे में रहकर निष्पक्षता बरतते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं बिना किसी आधार के इस प्रकार की रेड इसकी ज्यादती दिखाती है।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यह रेड की गई हैं वह गहन चिंता का विषय है। मामले में उचित कार्रवाई करते हुए वकीलों के अधिकारों, सम्मान को बहाल करने को कहा गया है, जिसका उल्लंघन हुआ है। पंजाब एवं हरियाणा बार एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने मामले में इमरजेंसी मीटिंग की।

बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संतोखविंद्र सिंह ग्रेवाल की मौजूदगी में यह मीटिंग हुई। NIA की रेड को न्यायिक प्रणाली में दखल बताया गया है। क्लाइंट दूसरे क्लाइंट को बताता है। इसी कारण उनके पास केस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास बैठकर देखा जाए कि एक एडवोकेट कैसे केस की तैयारी करता है और फिर कोर्ट में मजबूत आधार पर तथ्य पेश करता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button