main slideअपराधउत्तराखंडदेहरादून

डोईवाला डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के डोईवाला स्थित घर में डकैती का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने कुल चार बदमाशों को पकड़ लिया है। लेकिन, अभी माल बरामदगी के लिए जद्दोजहद चल रही है। इस वारदात में मुजफ्फरनगर के नावेद गैंग का हाथ सामने आया है। इस डकैती कांड को 10 बदमाशों ने अंजाम दिया था। डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डैकेती के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को बुधवार गिरफ्तार किए। मंत्री के भाई शीशपाल के घर लकड़ी और पीओपी का काम कर चुके ठेकेदार ने डकैती की योजना बनाई थी। घटना के लिए मूजफ्फरनगर के नावेद गैंग को बुलाया था।

इसके साथ तौकीर की गैंग के बदमाश भी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। गैंग सरगना नावेद और तौकीर समेत पांच लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किए हैं। हालांकि जेवरात की बरामदगी नहीं हो सकी। घटना के खुलासे में कुल 52 अधिकारियों कर्मचारियों की टीम लगी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button