main slideअपराध
खेत में मवेशी चराने पर की मारपीट !
किशनी – गांव नसीरपुर निवासी रामशंकर पुत्र मातादीन ने पुलिस से शिकायत की कि उनका नाती अर्जित पुत्र हरप्रसाद प्रजापति अपने वैल को ऊसर में चरा रहा था। तभी उनके गांव का तनिष्क उर्फ अरूण जाटव वहां पर आया आर उसे वैल चरानें से रोक दिया। कहासुनी पर अरूण ने उनके नाती के साथ जमकर मारपीट की। इसके पहले भी उक्त आरोपी उसके साथ मारपीट कर चुका है।