main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरें

दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 14 सितम्बर को, प्रश्नकाल नहीं होगा

नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 14 सितम्बर को आहूत करने का निर्णय किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के लिए प्रधान सचिव (कानून) के एक प्रस्ताव पर पांच सितम्बर को मंत्रिमंडल द्वारा विचार किया गया और उसे स्वीकृति दी गई। सूत्रों के अनुसार, खासकर एक दिवसीय सत्र होने के चलते प्रश्नकाल नहीं होगा और केवल महत्वपूर्ण मुददों एवं विधायी मामलों को लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सत्र विभिन्न सुरक्षा उपायों के साथ आयोजित होगा, जिसमें विधायकों एवं कर्मचारियों की जांच शामिल होगी। दिल्ली विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले एक या दो दिन में विधानसभा के सभी कर्मचारियों को कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा और इसके लिए विधानसभा परिसर में ही एक परीक्षण वैन तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा, ”सभी विधायकों को भी अपना परीक्षण कराना होगा। वे चाहें तो विधानसभा अथवा किसी अन्य अस्पताल में अपना परीक्षण करा सकते हैं।” अधिकारी ने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन के लिए सदन में अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जाएंगी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button