main slideउत्तर प्रदेश

महिलाओं ने बिजली विभाग की टीम पर लगाया घर मे घुसकर अभद्रता करने का आरोप

क़ुरावली-  सोमवार को नगर के मोहल्ला सुजरई की महिलाओं ने कोतवाली में पहुंचकर बिजली विभाग की टीम पर चेकिंग के नाम पर घर में घुसकर अभद्रता का आरोप लगाया। वही भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे भाजपा जिला प्रभारी ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

भाजपा जिला प्रभारी ने पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग

सोमवार को नगर के मोहल्ला सुजरई निवासी एक दर्जन से अधिक महिलाओं तथा पुरुषों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया की सोमवार की सुबह लगभग 2:30 बजे बिजली विभाग के एसडीओ तथा जेई की टीम मोहल्ले में विद्युत चेकिंग करने गई। टीम के लोंगो ने विद्युत चेकिंग अभियान के नाम पर छतों पर चढ़कर सीढियों के सहारे घर में प्रवेश किया तथा घर में सो रही महिलाओं तथा युवतियों के साथ अभद्रता की। जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची। महिलाओं के साथ अभद्रता होने की सूचना पर लगभग एक दर्जन भाजपा नेता कोतवाली पहुंच गए और इंस्पेक्टर से मुकदमा लिखकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर भाजपा जिला प्रभारी दिनेश वशिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचे जहां भाजपा जिला प्रभारी ने इंस्पेक्टर से मामले की जांच कर निष्पक्षता से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button