main slideउत्तर प्रदेश

टैक्सी चालक कर रहे छात्राओं तथा महिलाओं से अभद्रता !

क़ुरावली –  नगर में पुराने बस स्टैंड पर टैक्सी स्टैंड पर बैठे टैक्सी चालकों द्वारा प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं तथा महिलाओं व युवतियों से अभद्रता की जा रही है। जिससे लोग काफी परेशान है। नगर में पुराने बस स्टैंड के निकट प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में चालक अपनी टैक्सी खड़ी कर देते हैं और झुरमुट बना कर बैठ जाते हैं। जिसके बाद इन लोगों द्वारा विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं तथा यात्री महिलाओं व युवतियों से अभद्रता की जाती है। इनके द्वारा अश्लील कमेंट भी किए जाते हैं। बेचारी छात्राएं सिर झुका कर निकल रही है। यदि कोई महिला या युवती विरोध करती है तो यह उनसे अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

नगर के लोगों में है रोष

नगर के पुराने बस स्टैंड पर हो रही छात्राओं को अश्लील हरकतों को देखते हुए नगर वासियों में काफी रोष व्याप्त है हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष रितिक राज भटनागर ने पुलिस अधीक्षक से नगर के पुराने बस स्टेण्ड पर छात्राओं से होरही अश्लील हरकत करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने कि मांग कि है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button