बेहद उपयोगी है लंबे बालों के लिए अंडा !
हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे और चमकदार हों. अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए ऐसे लोग न जानें किन-किन तरीकों को अपनाते हैं लेकिन बता दें कि कभी-कभी बाल छोटे होने के पीछे शरीर में बालों की जड़ों में विटामिंस की कमी जिम्मेदार हो सकती है. ऐसे में लोगों के लिए अंडे के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लंबे बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. पढ़ते हैं
लंबे बालों पर कैसे करें अंडे का इस्तेमाल
आप अंडे और ऑलिव ऑयल के मिश्रण से घने बाल पाए जा सकते हैं. ऐसे में आप दोनों को मिलाएं और बने मिश्रण को 10 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाएं. ऐसा करने से समस्या दूर हो सकती है. अंडे से बना ये हेयर मास्क न केवल जड़ों को पोषण दे सकता है बल्कि हफ्ते में इसे दो बार लगाने से बालों के टेक्सचर में सुधार आ सकता है अंडा और एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों की सेहत में सुधार लाया जा सकता है. ऐसे में आप एक कोटरी में दोनों को मिलाएं और बने मिश्रण को 40 से 50 मिनट तक अपने सिर पर लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. ऐसा करने से बालों से घना भी बनाया जा सकता है.
हेयर मास्क के इस्तेमाल से न केवल बालों को बढ़ाया जा सकता है बल्कि बालों को स्वस्थ भी बनाया जा सकता है. मेहंदी और अंडे के इस्तेमाल से भी बालों की सेहत में सुधार लाया जा सकता है. ऐसे में आप एक कोटरी में दोनों को मिलाएं और बने मिश्रण को थोड़े समय के लिए अपने बालों में लगाएं. ऐसा करने से बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. बता दें कि ये पेस्ट न केवल बालों को झड़ने से रोक सकता है बल्कि बालों की चमक भी बढ़ा सकता है.