main slideउत्तराखंड

कच्ची शराब बिक्री की जांच को बनाएंगे कमेटी: एसडीएम

काशीपुर 16 अक्टूबर (आरएनएस) – महुआडाबरा वार्ड नंबर एक में खुलेआम कच्ची शराब बेचे जाने से लोगों में गहरा रोष है। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, एसडीएम ने कहा कि कच्ची शराब की बिक्री की जांच को कमेटी का गठन किया जाएगा। शनिवार को नगर पंचायत महुआडाबरा के लोगों ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले में दो महिलाएं समेत तीन लोग खुलेआम कच्ची शराब बेचते हैं। इसके चलते मोहल्ले में शराब पीने वालों का जमघट लगा रहता है।

शराबी मोहल्ले की महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं। इसके अलावा गांव के युवा भी नशे के आदी हो रहे हैं। कई युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शराब बेचने वाली महिलाएं विरोध करने पर ग्रामीणों पर अश्लील हरकत, छेड़छाड़ समेत तमाम झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती हैं।इधर, एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां शीशराम सिंह, अमित कुमार, सुरेश सिंह, देवेश कुमार, दिनेश कुमार, तेजपाल सिंह, दयाराम, शेर सिंह, राजीव कुमार, नरेश कुमार, रामपाल सिंह, सोहन सिंह रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button