राजस्थान लोकसेवा आयोग ने साक्षात्कार स्थगित किये
अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग ने राज्य में बढ़ती वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज से 23 अक्टूबर तक आयोजित किये जाने वाले सभी साक्षात्कार स्थगित कर दिये हैं। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि कोविड-19 के राज्य व्यापी बढ़ते प्रभाव एवं अभ्यर्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार की अनुशंसा पर आयोग ने आज यह फैसला लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार से जनसंपर्क अधिकारी के दो दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित था जिसे स्थगित किया गया है। इसके अलावा 9 से 11 सितंबर तक सर्वेयर, अनुदेशक, सहायक शिक्षुता सलाहकार साक्षात्कार, 14 से 22 सितंबर उपाचार्य-अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान), 23 से 30 सितंबर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अलावा 5 से 23 अक्टूबर तक राजस्थान राज्य अधिनस्थ सेवाओं के 550 पदों पर साक्षात्कार कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जिसे अगली घोषणा तक के लिए स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार का नवीन कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।