main slideअंतराष्ट्रीय
पाकिस्तान हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (former chief justice) हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की बलूचिस्तान प्रांत में गोली मारकर हत्या (former chief justice) कर दी गई। मौत पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने दुख जताया। उन्होंने कहा- मस्कानजई एक निडर जज थे, उनकी सर्विस को भुलाया नहीं जा सकता। पाकिस्तान के स्टेट लॉ मिनिस्टर ने भी आतंकी हमले बढ़ने की बात कही है।
इस साल सितंबर में सबसे ज्यादा आतंकी हमले रिकॉर्ड किए गए। इन हमलों के पीछे प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ है। बलूचिस्तान में कार में किए गए विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हुए थे। हमला मस्तंग जिले के काबू इलाके में लोकल लीडर की गाड़ी में किया गया था। वही मस्कानजई ने अपने ऐतिहासिक फैसले में रीबा (ब्याज) आधारित बैकिंग को शरिया के खिलाफ बताया था।