main slideअंतराष्ट्रीय

अमेरिकी मरीन कोर के खिलाफ सिखों की गुहार

अमेरिका (Sikhs’ plea) में पहले सेना और अन्य आधिकारिक पदों में भर्ती के बाद सिखों को पगड़ी रखने के लिए मांगें की गईं और उन्हें सफलता भी मिली। सिख धर्म में पुरुषों के लिए अपने केश और दाढ़ी न कटाना तथा कंघा, किरपान रखना, कड़ा और सूती का एक सफेद कच्छा पहनना (Sikhs’ plea) अनिवार्य है।

धार्मिक विश्वास वाले प्रतीकों के साथ मरीन कोर बेसिक ट्रेनिंग करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। सितंबर में इसके बाद उन्होंने अपीलीय अदालत का रुख किया। सिखों की धार्मिक पहचान को ब्रिटेन में भी आधिकारिक मान्यता देने के लिए उठी मांगों पर गौर करते हुए उन्हें कई मामलों में छूट मिली हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button