‘भारत-ऑस्ट्रेलिया वाला करवा चौथ’, धनश्री वर्मा ने वीडियो कॉल में तोड़ा व्रत !

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को करवा चौथ की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. युजवेंद्र ने धनश्री को वीडियो कॉल के जरिए करवाचौथ की शुभकामनाएं दी. वहीं धनश्री ने भी वीडियो में ही पति का चेहरा देखकर अपना व्रत तोड़ा. बता दें, युजवेंद्र टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के अन्य क्रिकेटरों के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. अपने वर्चुअल करवा चौथ के वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री , ने कैप्शन में लिखा, भारत-ऑस्ट्रेलिया वाला करवा चौथ. उन्होंने युजवेंद्र के साथ करवा चौथ की रस्में पूरी करते हुए लाल रंग का सूट पहना था.
इससे पहले युजवेंद्र ने अपनी पत्नी को त्योहार पर शुभकामनाएं देने के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी करवा चौथ वाइफ. मुझे तुमसे प्यार है. क्रिकेटर ने अपने कैप्शन में फ्लाइंग किस और हार्ट इमोजी जोड़ा. बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी साल 2020 में हुई थी. इसी वर्ष दोनों ने सगाई कर अपने रिश्ते को जगजाहिर किया था. धनश्री डॉक्टर हैं लेकिन पेश के रूप में उन्होंने कोरियोग्राफी को चुना हैं. इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
करीब एक महीने पहले पति-पत्नी के बीच विवाद की खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था जब धनश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल की प्रोफाइल से युजवेंद्र चहल का नाम हटा दिया था. इसके तुरंत बाद चहल ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि वो नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.