उत्तर प्रदेशराज्य

मानसून जाने के वक्त से हाहाकार: सूखा और फिर बाढ़ का संकट

गोरखपुर । गोरखपुर (outcry) में बाढ़ से बचाव को लेकर सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया ए सभी बांधों और रेगुलेटरों की दिन-रात निगरानी (outcry) जारी है। जिले में अब तक करीब 200 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। संवेदशनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

इनमें से 80 से अधिक गांव मैरूंड यानी कि पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं। 10 हजार हेक्टेयर से अधिक फसलें बाढ़ से नष्ट हो गईं। इनमें धान, अरहर, तिल, बाजड़ा, चरी सहित अन्य फसलें शामिल हैं।

ऐसे में आने वाले दिनों में किसानों के सामने रोटी का भी संकट खड़ा हो जाएगा। पानी से घिरे ज्यादातर गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है।

लिहाजा, 202 नावें लगाकर राहत-बचाव काम में लगी हैं। जिन गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, वहां राहत कार्य जारी है। लोगों को उनके मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button