सोचे विचारें

मतलबी इंसान की पहिचान करने का तरीका

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

स्वार्थी व्यक्तियों को पहचानना कई बार आसान होता है और कई बार काफी मुश्किल| क्योकि वे बाते बनाने में काफी माहिर होते है वे आपका ध्यान किसी और चीज पर जाने ही नही देंगे और अपना काम निकाल कर फुर्र हो जाएगे|

उन्हें पहचानें के लिए आप उनकी बातो के अंदाज को देख सकते है ज्यादातर मतलबी लोग अपनी बढाई करते है और अपने आप को ऊच्चा दिखाते है| जब आप उनसे मिलते है तो जल्द ही वे आपसे अच्छी दोस्ती कर लेते है और कुछ ही दिनों में अपना मतलब पूरा करवाने के लिए आपसे कुछ काम निकलवा लेते है|

सच्चे और मतलबी इन दोनों तरह के इंसान की परख आपके बुरे समय में हो जाती है जब आप मुसीबत में होते है तो सच्चा दोस्त आपके सबसे पहले काम आता है जबकि मतलबी इंसान दूर भागता है| आप इसे आजमाकर देख सकते है बस मझाक में ही उनसे कुछ ऐसा करने के लिए कहिए की जो उनके लिए थोडा सा मुश्किल हो तब आपको उनके बारे में पता चल जाएगा|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button