प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
घर लौट रहे पिता समेत बेटा बेटी घायल

जबलपुर। जबलपुर (Injured) में बेकाबू जीप ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी । बिलहरी नर्मदा नगर फेज टू के रहने वाले प्रमोद डभोरे अपने बेटे लक्ष्य और बेटी को कोचिंग से लेने गए थे। बच्चों को एक्टिवा पर बैठाकर (Injured) घर लौट रहे थे।
सामने से तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप एक्टिवा समेत तीनों को काफी दूर तक घसीटते ले गई। घटना वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
टक्कर मारने के बाद जीप ड्राइवर भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। हादसा इतनी तेजी से हुआ व्यक्ति को बचने का मौका भी नहीं मिला।
जीप तीनों को कई फीट तक घसीटते ले गई। हादसे में एक्टिवा सवार पिता और बेटा-बेटी घायल हो गए। तेज रफ्तार जीप एक्टिवा सवारों को काफी दूर तक घसीटते हुई ले गई थी।