main slideअंतराष्ट्रीय
G-7 देशों की शरण में पहुंचे वोलोदिमिर जेलेंस्की
मंगलवार (zelensky) को हुई G-7 नेताओं की वर्चुअल बैठक के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने समूह के सभी नेताओं को रूस के खतरनाक मंसूबों से आगाह कराया और सुरक्षा की गुहार लगाई। जेलेंस्की (zelensky) ने मिसाइल को हवा में मार गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम देने की मांग भी की। वहीं G-7 देशों ने भी यूक्रेन को मदद का भरोसा दिया। जेलेंस्की ने आगे कहा कि आए दिन रूस के हमले बढ़ते जा रहे हैं।
रूस रिहायशी इलाकों और स्कूलों को निशाना बना रहा है। रूस की इस कार्रवाई को मजबूत तरीके से रोका जाना चाहिए। वही बैठक की अंत में जारी एक संयुक्त बयान में, G7 के देश संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापान, ब्रिटेन, इटली और कनाडा ने वित्तीय, मानवीय, सैन्य, राजनयिक और कानूनी समर्थन को लंबे समय तक जारी रखने का वादा किया।