काले जादू के चक्कर में दे डाली ‘मानव बलि’

राज्य (human sacrifice) में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। यह घटना न केवल महिला विरोधी है, केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक घर के अंदर दो महिलाओं के क्षत-विक्षत शव मिले ,पुलिस के अनुसार काले जादू के चक्कर में ‘मानव बलि’ की आशंका है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है वही पुलिस ने बताया काले जादू के चक्कर में महिलाओं की बलि (human sacrifice) दी गई।
आरोपियों ने धनवान बनने के लिए पूजा की थी, बलि के लिए महिलाओं से दोस्ती की गई और फिर अपहरण कर बलि दे दी। मृतकों की पहचान कदवंथरा निवासी पद्मम (52) और कालड़ी निवासी रोसिली (50) के रूप में हुई है। दोनों 26 सितंबर से लापता थीं। बदमाशों ने पहले महिलाओं की हत्या की और फिर उनके शवों के कई टुकड़े कर उन्हें तिरुवल्ला के पास घर में दफना दिया। जांच के दौरान दोनों लापता महिलाओं के फोन एजेंट के पास पाए गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अपहरण व बलि देने का मामला सामने आया।