बारिश के बाद दिव्यांग की गिरी झोपड़ी सामान दव कर हुआ नष्ट
बिछवा – क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद आम जनमानस परेशान होने लगा है साथ ही सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को उठानी पड़ रही है साथ ही उनके जानवर भी इस पानी से परेशान होने लगे हैं साथ ही गरीबों की झोपड़ी व मकान भी टूट कर गिरने लगे हैं। मंगलवार को गांव सूरजपुर में दिव्यांग पति पत्नी जो एक झोपड़ी में रह कर गुजारा कर रहे थे बारिश के बाद उनकी झोपड़ी टूट कर गिर गई जिसमें काफी नुकसान हो गया।
गांव सूरजपुर तिलियानी निवासी दिव्यांग जागन पुत्र भारत सिंह उनकी दिव्यांग पत्नी माला अपने बच्चों सहित झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रही हैं लगातार हो रही बारिश के बाद एक गारा की दीवाल पर रखी झोपड़ी जिसमें उनका काफी सामान रखा था अचानक गिर गई जिसमें उनका सभी सामान दवकर नष्ट हो गया साथ ही खाने-पीने की वस्तुएं चारपाई अनाज खाना बनाने का चूल्हा इसके साथ ही छोटे बच्चों के कपड़े व काफी किताबें सभी दबकर नष्ट हो गए हैं क्षेत्रीय लेखपाल को मामले की सूचना दी गई क्षेत्रीय लेखपाल रजनीश पांडे ने छति आकलन कर रिपोर्ट तहसील भेज दी है ।