main slideअपराध

निशुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर ठगी !

किशनी – नगर के सदर बाजार के सामुदायिक बारात घर में निशुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण दो माह से चल रहा है।लेकिन इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण में भी 350 रू किट के नाम पर वसूले गए हैं  ठगी से नाराज प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों व महिलाओं ने मौके पर ही प्रदर्शन कर डीएम से कार्यवाही की मांग डीएम से की है। नगर के सदर बाजार बारातघर में सिलाई सीखने वाली युवतियों व महिलाओं का तीन माह का परीक्षण चल रहा है ।किसमे सिलाई सिखाने के लिए नगर की ही एक महिला को लगाया गया है।यह प्रशिक्षण अभिमान बालिका उत्थान समिति उत्तर प्रदेश द्वारा दिया जा रहा है।जिसको सेंटर संचालक राजीव शर्मा चला रहे है।

महिलाओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग 

प्रशिक्षण में एक सैकड़ा से अधिक युवती व महिलाये शामिल है।आरोप है कि यह प्रशिक्षण निशुल्क होने का बाद भी सभी से 350 रुपये किट के नाम पर लिए गए और किट भी नही दी गयी।नाराज महिलाओं व युवतियों ने सेंटर के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया।उनका कहना था कि सिलाई प्रशिक्षण निशुल्क होने के बाद भी उनसे जबरन रुपये वसूले गए।प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सेंटर संचालक मौके से फरार हो गया।इस प्रशिक्षण के लिए चैयरमैन अनिल मिश्रा,ईओ अभय रंजन से वाकायदा अनुमति भी ली गयी थी।अब प्रशिक्षण ले रही महिलाओं व युवतियों ने डीएम अविनाश चंद्र से जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है।प्रदर्शन करने वालो में

ज्योति,शिवानी,विश्वशनी,खुशबू,रिया,प्रतिभा,सोनी,अंजली,अन्नू,संजना,साधना,दीक्षा,वर्षा,अंशिका,काजल,खुशी,चांदनी,शिल्पी ,मुश्कान,संध्या सहित एक सैकड़ा से अधिक मौजूद थी

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button