प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पीबीएम अस्पताल के ICU में भगदड़

बीकानेर । पीबीएम अस्पताल (stampede) के ट्रोमा सेंटर ए ICU में उस समय भगदड़ (stampede) मच गई, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर में विस्फोट हो गया। यहां पर भर्ती एक रोगी को किसी जांच के लिए बाहर ले जाना था। ICU के पास में भी दो वार्ड है।

यहां भर्ती मरीज और उनके परिजन भी घबरा गए। ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे इस मरीज को जांच के लिए बाहर ले जाने के लिए सिलेंडर बदला जा रहा था। आमतौर पर छोटे सिलेंडर पर रोगी को बाहर ले जाया जाता है।

अस्पताल में ड्यूटी दे रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मी मौके पर पहुंच गए। रेजीडेंट डॉक्टर्स ने हौंसला रखते हुए स्थिति को संभाला और मरीजों को भी संभाला। इस दौरान किसी मरीज के कोई परेशानी नहीं हुई।

अस्पताल के कर्मचारी ने घटना की जानकारी मिलने के साथ ही आईसीयू में पहुंचकर सिलेंडर को उठाया और बाहर लेकर आ गया। परिजन अपने मरीजों को छोड़कर बाहर की ओर भागे। बाहर भर्ती मरीज भी दूसरी ओर भागने लगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button