प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कम होते जा रहे हैं वुल्फ स्नेक

जबलपुर । जबलपुर (wolf snake) में रहने वाले परिवार के घर में सांप निकलने पर हंगामा मच गया, इंग्लिश में वुल्फ स्नेक (wolf snake) और हिंदी में गनेता के नाम से जाना जाने वाला यह सांप प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। इस वुल्फ स्नेक का प्रिय भोजन छिपकली, मेंढक और चूहे हैं। यह घरों की दीवार पर भी आसानी से चढ़ जाता है।

बारिश के समय इसका ठिकाना दीवारें या फिर बिल होते हैं, जहां इसे आसानी से भोजन मिल जाता है। इसके 50 दांत होते हैं, जो कि आरी जैसे नुकीले होते हैं। इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि जो भी शिकार इसकी पकड़ में आता है, वो दोबारा इसके मुंह से नहीं छूट पाता। चूहे, छिपकली, मेंढक खाकर यह सांप प्रकृति को संतुलन में रखता है, हालांकि धीरे-धीरे इन सांपों की संख्या में कमी भी जरूर आ रही है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button