प्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डस्टबिन में नगर निगम के सफाईकर्मियों को मिले मृत नवजात बच्चे

इंदौर ।  शहर (sweepers) के दो मुख्य बड़े अस्पताल एमटीएच व पीसी सेठी अस्पताल में 20 से 25 मई के बीच जुड़वां बच्चे पैदा नहीं हुए थे। विभाग का काम सभी सोनोग्राफी सेंटरों की मॉनिटरिंग (sweepers) करना है।

24 मई को धार रोड स्थित डस्टबिन में नगर निगम के सफाईकर्मियों को जुड़वां नवजात बच्चे मृत मिले। शहर में संभवत: जुड़वां नवजातों के फेंकने का यह पहला मामला था जबकि इसके पहले जितने भी नवजात मिले वह एक की संख्या में थे।

मामले में पुलिस ने उक्त डस्टबिन स्थल से दूर टिम्बर मार्केट व आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाने के बाद भी ठोस सबूत नहीं मिला। फुटेज में दो लोग वहां से गुजरते दिखे।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया था कि किसी ने भी इस संबंध में जानकारी नहीं मांगी है। ऐसे ही शहर में कई प्राइवेट अस्पताल हैं से पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर भी सूत्र जुटाए जा सकते थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button