उत्तराखंड

आज हो सकती है इन जिलों में भारी बारिश देहरादून

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

 

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में बरसात की संभावना जताई है तथा 3 जनपदों में भारी बरसात होने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है तथा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते बिजली गिरने की संभावनाओं से सतर्क रहने को कहा है।

मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने शनिवार​ को अपने नियमित मौसम बुलेटिन मे शाम को बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून समेत सभी जिलों में बारिश होगी। जिसमें पिथौरागढ़ नैनीताल, चंपावत जनपदों में तेज दौर गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि बागेश्वर,देहरादून, टिहरी ,पौड़ी जनपदों में हल्की से मध्यम गर्जन के साथ बरसात हो सकती है वही हरिद्वार, अल्मोड़ा , उधम सिंह नगर ,उत्तरकाशी, चमोली हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना हो सकती है रविवार को सूर्य उदय 5:58 पर हुआ जबकि सूर्य अस्त का समय 6:34शाम को है तथा चंद्र उदय शाम 8:03 तथा चंद्र अस्त सुबह तो 9:19 मिनट पर है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button