प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में छापेमारी

श्रीनगर । बांदीपोरा (raid) के प्रसिद्ध धार्मिक उपदेशकों दारुल उलूम रहीमिया, मौलाना रहमतुल्लाह कासमी और NIT श्रीनगर के प्रोफेसर समम अहमद लोन के घर पर NIA ने छापेमारी (raid) की है।
जम्मू-कश्मीर में NIA ने अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट की संदिग्ध गतिविधियों और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में कार्रवाई की ।
NIA ने राजौरी के अल हुडा जमात-ए-इस्लामी को 2019 में UAPA के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया जा चुका है।
NIA की कई टीमों ने इनपुट के आधार पर ये छापेमारी की। एजुकेशनल ट्रस्ट के फंडिंग पैटर्न और संदिग्ध गतिविधियों को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया गया था।
ट्रस्ट अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी के फ्रंटल यूनिट के तौर पर काम करता है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट को अरब देशों से हवाला के जरिए पैसा आ रहा है।