main slideलाइफस्टाइल

इन 2 जगहों पर करिये दिवाली सेलिब्रेट, खास तरह से मनता है यहां उत्सव

इस साल दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. लंका में रावण का वध करके भगवान श्रीराम इसी दिन अयोध्या लौटे थे. उनके स्वागत में अयोध्या में दीये जलाए गए थे. मान्यता है कि तभी से इस दिन दीये जलाने की परंपरा है. इस साल दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. लंका में रावण का वध करके भगवान श्रीराम इसी दिन अयोध्या लौटे थे. उनके स्वागत में अयोध्या में दीये जलाए गए थे. मान्यता है कि तभी से इस दिन दीये जलाने की परंपरा है. दिवाली को दीपोत्सव भी इसी कारण कहा जाता है. सभी लोग हर्षोल्लास से इस त्योहार को मनाते हैं और अपने घर में दीये जलाते हैं. इस दिन चारों तरफ दीयों की जगमग रहती है. भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस अयोध्या लौटने की खुशी इस दिन अयोध्या में खास तौर पर दिखती है. जहां हर साल दिवाली पर लाखों दीपक जलाये जाते हैं.

अयोध्या भगवान श्रीराम का घर है. जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है

भारत के साथ ही अन्य देशों में रहने वाले भारतवंशी भी इस दिन को अपने-अपने देश में खास तरह से सेलिब्रेट करते हैं और भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी को व्यक्त करते हैं. हालांकि धीरे-धीरे दीयों की जगमगाहट अब रंगबिरंगी लाइटों और मोमबत्तियों ने ले ली है. फिर भी मिट्टी के दीयों को सभी अपने घर के आंगन में इस दिन जरूर जलाते हैं,

जिसे शुभ माना जाता है. यह एक ऐसा त्योहार है, जिसके विदेशी भी मुरीद हैं और इस दिन वाराणसी और अयोध्या में दिवाली देखने के लिए इकट्ठा होते हैं. दिवाली के दिन लोग घरों में मिठाईयां बांटते हैं और अपनी खुशी व्यक्त करते हैं. आपको अगर इस बार की दिवाली खास बनानी है, तो आप अयोध्या और वाराणसी जा सकते हैं और यहां मनाई जाने वाली दीपावली में शामिल हो सकते हैं.

अयोध्या भगवान श्रीराम का घर है. जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अयोध्या में हर साल दिवाली पर सरयू नदी का नजारा देखने लायक होता है. यहां लाखों की तादाद में दीये जलाए जाते हैं और यह जगमगाहट किसी के भी दिल को आकर्षित कर देती है.  यहां की दिवाली की शाम मंत्रमुग्ध करने वाली होती है. इसी तरह धर्म और आध्यात्म की नगरी वाराणसी की दीवाली भी बेहद खास होती है और इस दिन यहां के मंदिर विशेष तौर पर सजाये जाते हैं. वैसे भी वाराणसी की गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन दिवाली के दिन यहां की रौनक ही कुछ और होती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button