झांसी में झमाझम बारिश ने तोडा 8 सालों का रिकॉर्ड

झांसी । 3 दिनों (record) से झांसी में बारिश हो रही है। इस साल जून, जुलाई और अगस्त में सूखे जैसे हालत थे। बारिश न हो पाने के कारण कई हिस्सों में खेतों में बुवाई नहीं हो पाई। फिर सितंबर में शुरू हुई बारिश ने जमकर तबाही अब भी लगातार जारी है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि झांसी में 830 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 12 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान है। लखनऊ मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावना (record) व्यक्त की है।
इसमें झांसी भी शामिल है। ऐसे में सावधानी बरतें। पुराने, जर्जर मकानों में न रहें। बारिश के दौरान बिजली के खंभों में करंट आने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए बिजली के खंभों के किनारे व नदी, नालों, नहरों, तालाबों के किनारे कतई ना जाए। पिछले 20 सालों में हुई बारिश के सरकारी आंकड़े देखें तो करीब 16 साल सूखा पड़ा है। 2003, 2008, 2011 और 2013 में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। जनपद की औसत सामान्य बारिश करीब 850 मिलीमीटर मानी गई है।