दूसरे वनडे में भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव (Changes) संभव
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. कप्तान शिखर धवन और सीरीज में कोच की जिम्मेदारी निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण इस मुकाबले के लिए अलग नीति लेकर उतरना चाहेंगे. करो या मरो के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव (Changes) देखने को मिल सकते हैं.
धवन और गिल की ओपनिंग जोड़ी
पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल के हाथों में होगी. पहले मैच में ओपनिंग जोड़ी रन बनाने में नाकाम रही थी, ऐसे में दोनों दूसरे मुकाबले में अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे.
मिडिल आर्डर में कौन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी पारी खेली थी. इस मैच में भी उनपर यही जिम्मेदारी रहेगी. डेब्यू मैच में रुतुराज गायकवाड़ महज 19 रन ही बना पाए थे. रांची में वह एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. इशान किशन को मिला मौका उन्होंने गंवाया था और हो सकता है बेंच पर बैठे राहुल त्रिपाठी को उनकी जगह मौका मिल जाए.
नीचले क्रम में कौन
संजू सैमसन ने पिछले मैच में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ पारी को संभाला था बल्कि मैच फिनिश भी करने को देख रहे थे. शार्दुल ठाकुर ने उनका भरपूर साथ दिया था. तेजी से रन बनाने का हुनर रखने वाले ये दोनों ही बल्लेबाज निचले क्रम में अहम साबित हो सकते हैं.
गेंदबाजी में कौन
तेज गेंदबाजी में अनुभवी मोहम्मद सिराज के साथ आवेश खान और शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे. शार्दुल ने पिछले मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और समय पर विकेट हासिल किए थे. सिराज और आवेश को शुरुआती सफलता हासिल करनी होगी. स्पिन में रवि बिश्नोई थोड़े महंगे साबित हुए थे. दूसरे मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान