बिगड़ चुकी अनाज मंडियों की व्यवस्था

हरियाणा । धान (Management) की बड़ी संख्या में ट्राॅलियां पहुंचने से हाइवे के सर्विस रोड समेत सभी रास्ते जाम हो गए। वही करनाल अनाज मंडी, घराैंडा, असंध और निसिंग में धान की खरीद नहीं हाेगी, सभी मंडियाें में उठान का कार्य होगा ,छुट्टी के बाद खुली अनाज मंडी में धान की बंपर आवक हुई। मंडी में धान की सैकड़ों ट्राॅलियां पहुंचने से हाइवे के सर्विस रोड समेत सभी रास्ते जाम हो गए। आढ़ती ने भी गेटपास के अनुसार ही धान खरीद की (Management) बात कही।
इस बारे में अधिकारी भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। ऐसे ही हालात इंद्री की अनाज मंडी में आवक तेज होने से सड़क पर कई किलोमीटर धान से भरी ट्राॅलियों की लाइनें लग गईं। इस कारण दिन भर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही और किसान व राहगीर परेशान रहे। एकदम से आवक बढ़ना भी इसकी एक वजह है। कुरुक्षेत्र में 17 सेंटरों पर 4 लाख एमटी धान की आवक से जाम के हालात बने हुए हैं। 7 अनाज मंडियों में अब तक करीब 2 लाख एमटी से अधिक धान की आवक हो चुकी है।