SMS मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर से लूट

जयपुर । स्नैचिंग (booty) की घटनाएं जयपुर में रुकने का नाम नहीं ले रही हैं,कुछ दिन पहले एक महिला को बदमाशों ने स्कूटी से गिरा दिया। जिसका अभी साकेत अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं। दोनों बदमाशों को गोपालपुरा पुलिया के पास पकड़ा लेकिन ये बदमाश युवक के साथ मारपीट कर मौके पर बाइक छोड़ (booty) कर भाग गए।
पेशे से डॉक्टर बताया कि उनके पर्स में 18 हजार रुपए नगद, नया मोबाइल फोन एटीएम कार्ड और कई महत्वपूर्ण कागज थे। उनके मोबाइल में स्टडी को लेकर कई वीडियो और फोटोग्राफ मौजूद थे। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। 6 सितम्बर को भी भांकरोटा थाना इलाके में कुछ बदमाश एक महिला की नथ तोड़ कर ले गए। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। जयपुर में हर दिन मोबाइल और पर्स स्नैचिंग की वारदातों की संख्या बढती जा रही हैं।