प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय
नोरु तूफान ने जारी यूपी व उत्तराखंड के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग अनुसार यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी। यूपी में भी अगले दो तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया, विभाग ने यूपी व उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया है। नोरु तूफान की वजह से ही देश के कुछ राज्यों में मानसून ठिठका हुआ है और उसकी वापसी में विलंब हो रहा है। दिल्ली एनसीआर में करीब एक सप्ताह तक बादल छाए रहने व हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
https://vicharsuchak.in/north-korea-doing-missile-testing-despite-sanction
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम समेत देश के पूर्वी राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा की संभावना है। ताजा बारिश से रबी की जल्दी बोआई करने वाले राज्यों के किसानों को राहत मिलेगी, वहीं, सब्जियों व फूलों की खेती पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है।