प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

केरल में भीषण टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत

कार (painful death) को ओवरटेक करते समय केएसआरटीसी बस के पीछे दुर्घटनाग्रस्त (painful death) हो गई। इस दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 28 अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। बस के 41 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे। केएसआरटीसी बस में 49 यात्री सवार थे।घटना केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने टकरा गईं।

https://vicharsuchak.in/accident-in-durga-pandal-of-agra/

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के परिजन को दो लाख और घायलों को 50 हजार के जुर्माने का एलान भी किया है। मृतकों में केएसआरटीसी बस के तीन और पर्यटक बस के पांच यात्री शामिल छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों में त्रिशूर के केएसआरटीसी यात्री रोहित राज (24) और कोल्लम के ओ अनूप (22) और स्कूल कर्मचारी नैन्सी जॉर्ज और वीके विष्णु शामिल हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button