अमिताभ बच्चन को जया और अभिषेक ने केबीसी के मंच पर दिया सरप्राइज !

लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति इस दौरान लोगों को खुब पसंद आ रहा है. हालांकि इस दौरान ऐसा कुछ होने वाला है जिसे देखकर बिग बी बेहद भावुक होने वाले हैं. दरअसल आने वाले कुछ दिनों में अमिताभ अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस दौरान उनका परिवार इसमें आएगा. मेगास्टार अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, ऐसे में इस दिन को और खास बनाने वाला है और शो में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर पहुंचेंगे.

प्रोमो में अमिताभ कुछ कहना चाहते हैं तभी हूटर बज जाता है औऱ बिग बी तभी वह कहते हैं, बहुत जल्दी खत्म कर दिया खेल को. इसके बाद उनका लोकप्रिय गीत कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है का का डॉयलॉग सुनाई देता है लेकिन अभिषेक की आवाज है इसके वाद वो सेट पर दौड़ते हुए आते हैं औऱ पिता को गले लगा लेते हैं और इस दौरान अमिताभ उन्हें गले लगकर रोने लगते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, केबीसी के मंच पर कुछ ऐसा पल आया, जो सबके आंसू पोछते हैं उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. केबीसी 14 का ये एपिसोड इस शुक्रवार देखने को मिलेगा.
जया और अभिषेक को देखकर इमोशनल हुए अमिताभ
प्रोमो में हॉट सीट पर बैठे अभिषेक बच्चन बड़ा सरप्राइज देते हैं. वे कहते हैं- सरप्राइज, बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां लगती हैं. जया बच्चन को सेट पर देखकर अमिताभ बच्चन सच में हैरान हो जाते हैं. बिग बी की आंखों में आंसू हैं. वे अपनी पत्नी जया बच्चन का शो में वेलकम करते हैं,
उन्हें हग करते हैं. इस दौरान बिग बी काफी भावुक नजर आए. फिर जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसी कुछ बात बताई जिसे सुनकर अमिताभ रो पड़े, अभिषेक बच्चन भी भावुक दिखे. इस वीडियो को देखकर अब फैंस इस एपिसोड का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं.