main slideउत्तराखंड

(चंपावत) चम्पावत में फार्मासिस्टों ने किया विरोध प्रदर्शन !

चम्पावत 4 अक्टूबर (आरएनएस) –  डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन में डटे रहने का ऐलान किया। मंगलवार को फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि फार्मासिस्ट विषम भौगोलिक परिस्थतियों में कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने उनका मनोबल बढाने के बजाय संवर्ग का पुनर्गठन कर फार्मासिस्ट के पद कम कर दिए हैं। आईपीएचएस मानक का विरोध करते हुए कहा कि यह राज्य की जरूरत के अनुसार नहीं है। संगठन का कहना है कि महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक नहीं हो सकी है।

संगठन ने सीएमओ के अधीन यात्रा, मेला, वीआईपी ड्यूटी आदि के लिए स्थगित रखे गए 63 पदों को क्रियाशील करने, दस वर्ष की सेवा पर प्रथम एमएसीपी देने, फार्मेसी प्रेक्टिस रेगुलेशन 2015 के प्रावधानों का पालन करने और राज्य फार्मेसी काउंसिल का चुनाव कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी, जिलामंत्री डॉ. सतीश चंद्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश जोशी, मनोज कुमार टम्टा, मनोज पुनेठा, प्रमोद पाण्डेय, जगदीप राणा, गिरीश खर्कवाल, संजय वर्मा, सुरेंद्र नाथ, परीक्षा राणा आदि शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button