दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
गुजरात । दो दिवसीय (two days) दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय कार्यक्रम में महिला उद्यमियों के लिए एक प्लेटफॉर्म ‘herSTART’ की लॉन्चिंग की यहा राष्ट्रपति ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंक में सुधारकी बात (two days) कही साथ ही वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का स्थान 81वें से बढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गया है। मुर्मू स्टार्ट अप महत्व पर कहा कि स्टार्ट-अप नए रोजगार सृजित करने में भी मदद करते हैं।
2015 ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 81वें स्थान पर था। अब 40वें स्थान पर पहुंच गया है। इस दौरान राष्ट्रपति ने गुजरात सरकार की भी प्रशंसा की। पिछले दो दशकों में यहां महत्वपूर्ण रूप से विकास हुआ है। डॉ विक्रम साराभाई, इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ के कस्तूरीरंगन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई सफल लोग गुजरात विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र थे।मेरे लिए गर्व की बात है ऐसे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करना । यह सरकारी योजनाओं और निजी फंड से नए उद्यमियों के लिए एक सेतु का काम करेगा।