भारी बारिश से दुर्गा पूजा पंडालों को नुकसान !

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की वजह से दुर्गापूजा पंडालों को नुकसान पहुंचा है. आसनसोल समेत कई जगहों पर बारिश के कारण दुर्गापूजा पंडालों के वेलकम और लाइट गेट गिर गए है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले कुछ घंटों से भारी बारिश हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, धुले जिले के कपडाने इलाके में एक बार फिर भारी बारिश हुई है. भारी बारिश से खरीफ की फसल को नुकसान हुआ है.
वहीं, कोलकाता में दुर्गा पूजा में महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा ने रविवार को राष्ट्रपिता की जयंती पर विवाद खड़ा कर दिया.
दक्षिण पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के निकट, अखिल भारतीय हिंदू महासभा पूजा के आयोजकों ने शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के निर्देशानुसार गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया. आयोजकों ने कहा कि समानताएं होना केवल एक संयोग था.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.इससे पहले दिन के समय एक पत्रकार ने कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए दुर्गा प्रतिमा की एक तस्वीर ट्वीट की थी.
हालांकि, उन्होंने बाद में उन्होंने पुलिस के त्योहार के समय तनाव पैदा होने के निर्देश का हवाला देते हुए पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया. गोस्वामी ने कहा कि पूजा आयोजकों की मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.