बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सालासर शहर से राजस्थान के युवक ला रहे थे अफीम

बठिंडा। पार्टी (opium) नशा विरोधी अभियान के तहत संगत क्षेत्र में पुलिस गश्त (opium) कर रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर गांव गेहरी बुट्टर के पास दिल्ली नंबर की एक कार को रोका गया और तलाशी ली गई। कार से आधा किलो अफीम बरामद हुई। कार्रवाई करते हुए कार चालक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला निवासी आरोपियों में दो की उम्र 18 वर्ष और एक की उम्र 20 वर्ष है। इनमें से दो युवक 12वीं के छात्र हैं।पुलिस ने गांव गेहरी बुट्टर के पास से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक युवकों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। तीनों के खिलाफ संगत थाने में केस दर्ज किया गया है।