राज्य

पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला

चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर अल्फाज ( Punjabi singer) पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अल्फाज अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे, जिसके बाद किसी बात पर आपस में ही बहस हुई और उसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि अल्फाज पर जानलेवा हमला कर दिया. अल्फाज को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मामला लांद्रा और बनूर रोड पर बने एक ढाबे का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.रैपर व सिंगर हनी सिंह ने अल्फाज की फोटो को शेयर कर इस दुखद घटना की जानकारी दी है. हनी सिंह ने अल्फाज की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए फोटो में अल्फाज अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं. उनके सिर पर गहरी चोट नजर आ रही है. फोटो से स्पष्ट नजर आ रहा है कि अल्फाज की हालत बहुत खराब है. फोटो शेयर करते हुए हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा है कि बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया. जिसने भी ये प्लान किया था, मैं उसे छोड़ूंगा नहीं, आप प्लीज उसके लिए दुआ करें.

वहीं इस घटना के बाद पंजाब इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने अल्फाज के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. वहीं अल्फाज के फैंस को इस खबर से बड़ा झटका लगा है. हालांकि अभी अल्फाज पर हमला करने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है

बता दें कि अल्फाज बहुत ही फेमस सिंगर हैं. वह हनी सिंह के साथ कई एलबम में नजर आ चुके हैं. अल्फाज का असली नाम अनंजोत सिंह पन्नू है. उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने हनी सिंह के एल्बम हाय मेरा दिल में सिंगिग डेब्यू किया था.
पुलिस के मुताबिक, सिंगर अपने साथी के साथ ढाबे से जा रहा था, तभी एक चार पहिया छोटे वाहन में सवार दो से तीन लोगों ने सिंगर पर गाड़ी चढ़ा दी और जब सिंगर गिर गए तो उनके पैर के ऊपर से गाड़ी निकाली. इसके बाद गाड़ी वहीं छोड़कर खेतों की तरफ भाग खड़े हुए, तभी सिंगर के एक दोस्त ने एक हमलावर विक्की की पहचान की जो पंचकूला का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि सिंगर को गहरी चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है. अब तक तफ्तीश में लग रहा है जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई गई है. वजह का पता लगाया जा रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button