main slideअंतराष्ट्रीयअपराध

जेहदान शहर में 15 साल की बलोच लड़की से रेप

तेहरान । पिछले (girl rape) सप्ताह पुलिस कमांडर पर एक 15 साल की एक बलोच लड़की के बलात्कार (girl rape) के आरोप लगे । ईरान के प्रमुख सुन्नी धर्मगुरू मौलवी अब्दुल हमीद ने इस लड़की से रेप की पुष्टि की थी। आरोपी कमांडर का नाम कर्नल इब्राहिम खूचाकजई है। वह शिया मुस्लिम है। पीड़ित लड़की सुन्नी है।

मामले को दबाने के लिए सुरक्षाबलों ने पीड़िता के तीन रिश्तेदारों को किडनैप कर लिया और पीड़ित परिवार से जबरदस्ती बयान दिलवाया कि लड़की के साथ कुछ नहीं हुआ। पीड़ित परिवार पर शिकायत न दर्ज कराने का भी दबाव बनाया गया। सिस्तान और बलोचिस्तान प्रांत के रिवोल्यूशनरी गार्ड इंटेलिजेंस चीफ की हमले में मौत हो गई।

गुस्साए लोगो ने प्रदर्शन और हिंसा के बाद शुरू कर दिया जिससे सरकार ने जाहेदान में इंटरनेट बंद कर दिया है। बलोचिस्तान पाकिस्तान और ईरान के बीच बंटा है। बलोचिस्तान का पश्चिमी हिस्सा ईरान में है। इसे सिस्तान और बलोचिस्तान प्रांत कहा जाता है।

यूं तो बलोचों की कुल आबादी 80 लाख से ज्यादा है, लेकिन इनमें से अधिकतर पाकिस्तान में रहते हैं। ईरान में रहने वाले बलोच भी अपने पाकिस्तानी भाईयों की तरह ही बेहद मुश्किल हालात में रहते हैं ईरान में बलोच सरकारी बलों के दमन के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button