
अमृतसर । घटना (threat) अमृतसर के छेहर्टा की, श्री बाला जी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट मंदिर के गोलक से 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट धमकी (threat) मिलने से हड़कंप मचा। पंजाबी में धमकी लिखी किसी और को नहीं, मंदिर के ही महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज को दी गई है । नोट पर पंजाबी में लिखी गई धमकी में लिखा है कि बाबा अश्नील तुमने बड़ी माया इकट्ठी की है, हमें पता है।
हमें माया की बड़ी जरूरत है। इसी साल 29 जुलाई को भी बाबा अश्नील को धमकी दी जा चुकी है। मंदिर से एक नोट बरामद हुआ था, जिस पर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अश्नील, मंदिर के महंत होने के साथ-साथ पंजाब पुलिस में भी हैं और अमृतसर रूरल में सीनियर अधिकारी के रीडर भी हैं। बाबा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। इसके बाद बाबा को फिर से शिकायत वापस लेने की धमकियां दी जाने लगी थीं।