नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ट्रांसफार्मर फूंका !
बिछवा – विकास खंड सुल्तानगंज के कस्बा बिछवा में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ट्रांसफार्मर बीते कई दिनों से भूखा पड़ा है जिससे अस्पताल के कर्मचारियों को मरीजों को तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है। नवीन स्वास्थ्य केंद्र विछवा जहां अब क्षेत्र के प्रसव भी कराए जाते हैं। यहां मरीजों की भर्ती भी रहती है साथ ही वर्तमान में यहां रोगियों की संख्या काफी बढ़ने लगी है
यहां अस्पताल परिसर में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर कई दिनों से रुका पड़ा है जिससे अस्पताल में मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को वह अस्पताल कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बिजली व्यवस्था खराब होने से पेयजल का भी संकट गहरा गया है यहां समर कई दिनों से नहीं चल पा रही साथ ही यहां इनवर्टर की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते लगे विद्युतीकरण उपकरण सो पीस साबित हो रहे साथ ही प्रसव कक्ष में भी रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां आने वाले रोगियों को अस्पताल के बाहर लगे वृक्षों के नीचे बैठना अच्छा लगता है अस्पताल के अंदर रोगियों को गर्मी लगती है क्षेत्र के लोगों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।