main slideराज्य
रसूखदार ने किशोर को गाली गलौज कर लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव नगला ऊजीर निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पहले साइकिल से जा रहे उसके पुत्र को उसके ही परिवारी चाचा ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है थाना क्षेत्र के गांव नगला उजीर निवासी मीना पत्नी रतीराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पहले उसका पुत्र दीपक सुवह को साइकिल से जा रहा था तभी रास्ते में रोककर चाचा राजीव कुमार पुत्र प्रभूदयाल ने गाली गलौज की जव उसने बिरोध किया तो उसे लाठी डंडे से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले रिपोर्ट दर्ज कर ली है।