सोचे विचारें

गजब, कुत्ता निकालता है हारमोनियम की धुन

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
दुनियाभर में कई ऐसी दुर्लभ और विचित्र प्रजातियां हैं, जो मधुर सुर निकालती है। अब वैज्ञानिकों में एक फिर 50 साल बाद उस विलुप्त प्रजाति के डॉग को खोज निकाला है, जो गीत गुनगुनाता है और यह कुत्ता अपने गले से हारमोनियम जैसी आवाज निकालने में काफी माहिर है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बीते करीब 50 साल से इस दुर्लभ प्रजाति का डॉग देखने को नहीं मिला था। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि सिर्फ यही डॉग नहीं, बल्कि कई ऐसी प्रजातियां होती है, जो सुमधुर संगीत निकालने में माहिर होती है।
सीएनएन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े आईलैंड न्यू गिनी के गीत गुनगुनाने वाले रहस्यमयी डॉग को जी​व विज्ञानियों ने फिर से खोज निकाला है। यह डॉग खास तरह से भौंकने और आवाज निकालने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के जीवों में शामिल हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1970 में इस जंगली कुत्ते की अनोखी ब्रीड को विलुप्त मान लिया गया था, लेकिन 2016 में इस दुर्लभ डॉग के मौजूद होने के संकेत मिले थे। तभी से वैज्ञानिकों की एक टीम इसे खोजने में जुटी थी। आखिरकार 31 अगस्त को पीएएनएस जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि इस दुर्लभ प्रजाति के कुत्ते को न्यू गिनी के पहाड़ी गोल्ड माइन वाले इलाके में पाया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button