
जयपुर । देवस्थान (start) विभाग ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से चलेगी। इसके लिए जयपुर के चयनित तीर्थ (start) यात्रियों को सुबह 6 बजे पहुंचने के निर्देश दिए है। जयपुर से 827 यात्रियों को ले जाया जाएगा। विभाग ने केवल उन्हीं यात्रियों को बुलाया गया है, जो पहली प्रायरिटी में आ रहे है, वेटिंग वालों को अगली ट्रेन में भेजा जाएगा। ट्रेन दोपहर 12 बजे दुर्गापुरा से रवाना होकर दोपहर 2 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी।
सवाई माधोपुर से 192 यात्रियों का जत्था इस यात्रा में शामिल होने के लिए आएगा। यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थ यात्रियों को अपना जनआधार कार्ड की मूल कॉपी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन किए गए पत्र की कॉपी, यात्री का मेडिकल सर्टिफिकेट और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना जरूरी होगा।
राज्य सरकार की ओर से फ्री करवाई जा रही इस यात्रा के पहले जत्थे में तीन जिलों के 1181 यात्री दक्षिण भारत में रामेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा जिन यात्रियों के पुरानी बीमारी जैसे शुगर, बीपी, थायराइड आदि है उन्हें अपनी दवाएं लाने की सलाह दी है।