प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

मीट की दुकान बंद करवाने को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन

रोहतक । सड़क (Bajrang Dal) के किनारे जगह-जगह अंडे की रेहड़ी लगाई जा रही हैं। इसके कारण हिंदुओं की भावना आहत होती है। उन्होंने मांग की कि हिंदू त्योहार पर व मंगलवार के दिन मीट की दुकानों को बंद करवाया जाए, ताकि हिंदू अपने त्योहारों को शांति से मना सके। बजरंग दल (Bajrang Dal) रोहतक के जिला सह संयोजक  ने कहा कि नवरात्रि आरंभ हो चुके हैं, जिन्हें हिंदू हर्षोल्लास से उत्साह के साथ श्रद्धा भाव से मनाते हैं, लेकिन नवरात्रि के बीच में भी अंडे, मांस व मछली की दुकान खुली हुई हैं।

दुकानदारों से निवेदन किया, लेकिन दुकानदारों का कहना कि वे कुछ समय में दुकानें बंद कर देंगे, दुकानदारों ने दुकान बंद नहीं की। ज्ञापन लेने के बाद अधिकारियों ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं बजरंग दल ने कहा कि अगर इसके बाद भी प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता है तो वे विचार विमर्श करके बड़ा निर्णय लेंगे।

बजरंग दल ने कहा कि शहर में मीट की काफी दुकानें खुली हुई हैं। वे कई बार अधिकारियों से मुलाकात करके ज्ञापन सौंप चुके हैं।पूरी टीम ने फैसला किया कि जिला प्रशासन से मांग की जाए। इसलिए बजरंग दल ने मंगलवार को DC के नाम ज्ञापन सौंपा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button