पत्नी से लड़ाई के बाद पड़ोसियों से उलझ पड़ा था युवक

सुपौल । 20 (got confused) साल के मोहम्मद सद्दाम का 19 साल की पत्नी मोमिना खातून से घरेलू विवाद(got confused) हो गया था। इस दौरान पत्नी को दो-चार थप्पड़ भी लगा दिए थे। गुस्से में आकर मोमिना खातून पड़ोस में रहने वाले परवेज भाट के यहां चली गयी। बीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट में पड़ोसियों के द्वारा एक 20 साल के शख्स की मौत हुई है।
पड़ोस में रहने वाले वकील भाट, मुख्तार भाट, मजीर भाट, रुबीना खातून और अफसाना खातून ने मिलकर मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला है।मामला सुपौल जिले के बीरपुर थाना इलाके के परमानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 5 का है। मृतक के पिता ने बीरपुर थाना में 5 नामजद पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले से जुड़े हुए आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पति-पत्नी का विवाद लेकर ही मोहम्मद सद्दाम उन लोगों से उलझ गया। इस दौरान पड़ोसियों से हुई मारपीट में मोहम्मद सद्दाम की मौत हो गई।