राजस्थान में मानसून की विदाई

जयपुर । पिछले (Farewell) 24 घंटे में गंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश हुई। सबसे ज्यादा 22MM बारिश गंगानगर के रायसिंहनगर में हुई। गंगानगर शहर में 17, हनुमानगढ़ में 14MM बरसात हुई। इसके अलावा पाली, राजसमंद जिलों में भी पानी (Farewell) बरसा। मौसम केन्द्र के मुताबिक मानसून सीजन में करौली को छोड़कर बाकी जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है राजस्थान में इस बार अच्छे मानसून के चलते एक नया रिकॉर्ड बना है। जुलाई के महीने में 270MM औसत बरसात हुई थी, जो पिछले 66 साल में इस महीने की सर्वाधिक बारिश रही।
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक साल 1956 में 308.7MM बरसात हुई थी, जिसके बाद इस साल सर्वाधिक बारिश हुई है। मौसम केन्द्र दिल्ली के मुताबिक 2-3 दिन के अंदर उत्तर भारत में जिस तरह की परिस्थितियां बन रही है उसे संभावना है कि मानसून की विदाई का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। वर्तमान में राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है। राज्य में फसल भी अच्छी हुई, हालांकि पिछले दिनों हुई बरसात से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा।