
कुलगाम । जम्मू-कश्मीर (encounter) के श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों की पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद के रूप में हुई थी। हेफ शिरमल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों (encounter) के बीच एनकाउंटर हुआ। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे।
अनंतनाग के बिजबेहड़ा इलाके के थजीवारा में 7 सितंबर को भी अनंतनाग पुलिस की मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ था। पुलिस को जिले के पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों आतंकियों के पास से 2 AK-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे। अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए थे।जवाबी कार्रवाई में 2 आंतकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया। एनकाउंटर में सेना का एक जवान और 2 नागरिक भी घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इसी दौरान आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।